Website Media & News Channel

स्वर्गीय सुघरवाशा राज्य स्तरीय टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में संदीप एकेडमी कछवा बना चैंपियन

0

अख्तर हाशमी / मिर्जापुर: कछवा स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज कछवा खेल मैदान पर खेले जा रहे स्वर्गीय सुघरबाशा देवी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच यूपीसीएल मथुरा एवं संदीप क्रिकेट एकेडमी कछवा के मध्य निर्धारित 20-20 ओवरों का खेला गया टॉस कछवा की कप्तान रोहित यादव ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी मथुरा की टीम की शुरुआत खराब रही और मथुरा के उद्घाटन बल्लेबाज अमन मात्र 10 रन बनाकर के आउट हो गए लेकिन उनके साथ दूसरे उद्घाटन बल्लेबाज अंकित सोलंकी ने पहले क्रम के बल्लेबाज सोमू के साथ मिलकर दूसरे विकेट पर शानदार 40 रन जोड़े अंकित सोलंकी ने दो छक्के की मदद से 27 रन जब की सोनू ने पांच चौके की मदद से 27 रन बनाए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मात्र अनिल ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दहाई की संख्या पार की और अपने टीम के लिए 16 रन का योगदान दिया पूरे टूर्नामेंट में संदीप क्रिकेट एकेडमी के स्पिनर्स ने अपनी छाप छोड़ते हुए शानदार गेंदबाजी की कछवा के स्पिन गेंदबाज अमन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट प्राप्त किया जबकि विकास को दो और पंकज को दो विकेट प्राप्त हुए इस तरह से पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपीसीएल मथुरा की पूरी टीम मात्र 117 रन बना करके ऑल आउट हो गई वहीं कछवा की टीम जवाब में 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कछवा की टीम को पारी के पहले ही गेंद पर उस समय झटका लगा जब कछवा के उद्घाटन बल्लेबाज विकास बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए लेकिन दूसरे उद्घाटन बल्लेबाज अंजनेय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पांच छक्के लगाए और चार चौकों के साथ उन्होंने शानदार 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली पहले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए रोशन ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 6 चौके की मदद से 42 रन की आतिशी पारी खेली बंटी ने भी 16 रन की उपयोगी पारी खेल कर अपने टीम की जीत को आसान कर दिया कछवा के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर जमकर शॉट लगाए और मथुरा की गेंदबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया कछवा की टीम ने मात्र चार विकेट खोकर विजय लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और इस टूर्नामेंट की विजेता बन गई कछवा के बल्लेबाज अंजनेय को मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमन को दिया गया अंपायरिंग संदीप सिंह और अजय पासवान ने की स्कोरर प्रवीण कुमार उपाध्याय रहे । इससे पहले समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरेश सिंह व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव इमरान खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बिजेता टीम के कप्तान रोहित यादव को चैंपियन कप हरेश कुमार सिंह अपने हाथों से दिए वहीं उप विजेता टीम के कप्तान को कप इमरान खान ने दिया। इस अवसर पर जावेद आलम,समीम खान,  धर्मराज सिंह शिव शंकर सिंह, संजीव सिंह शारदा उपाध्याय अक्षय यादव आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.