Website Media & News Channel

भारतीय जेलों में विदेशी कैदियों का मुद्दा आज राज्यसभा में उठा

0

परमेश्वर सिंह / प्रयागराज उत्तर प्रदेश में 24 मार्च को राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने राज्यसभा में प्रश्न प्रहर में सरकार से पूछा कि 2020 और 2021 में कितने विदेशी कैदी किस किस देश के भारतीय जेलों में बंद हैं किस तरह के मामले लम्बित हैं और कितने दिन से तथा सरकार उन पर कितना खर्च कर रहीं है। उन्होंने कहा कि एनेक्चर दो में मंत्री द्वारा बताया गया है कि अफ्रीका के 114, बंगलादेश के 1630, म्यांमार के 152, नेपाल के 463, नाइजीरिया के 615, श्रीलंका के 48 के साथ कुल 3467 विदेशी कैदी बंद है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैं जानना चाहता हूँ कि कितने दिनों में चार्जशीट दाखिल होगी जिससे आगे की कार्यवाही हो सके। सपा जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने बताया कि जबाब में  मंत्री अजय कुमार ने कहा कि रेवती रमण सिंह जी बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं इसलिए बताना चाहता हूँ कि नारकोटिक्स, हमारे पासपोर्ट और वीजा की सुविधाओं के दुरुपयोग के कारण विचाराधीन कैदी के रूप में रोके गये हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि विचाराधीन कैदी, जेल और जेलों में बंदी राज्य सरकारों का विषय है। मंत्री ने कहा कि हमारे यहाँ कुल 4926 विदेशी कैदी हैं जिसमें से 1140 दोषसिद्ध हो चुके हैं और 3467 विचाराधीन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.