Website Media & News Channel

असंगठित कामगारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन

0

परमेश्वर सिंह, Editor / नवी मुंबई में श्रमिकों की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर आज नवी मुंबई में भी महसूस किया गया। रिपब्लिकन आर्मी, घर हक संघर्ष समिति, महाराष्ट्र हॉकर्स फेडरेशन, कामगार एकता यूनियन, स्वराज इदिन्या और युवा संगठन की ओर से बेलापुर के अर्बन हाट में विरोध प्रदर्शन किया गया। श्रम विरोधी कानूनों को निरस्त करें। असंगठित कामगारों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर घरेलू कामगारों, असंगठित कामगारों, सरकारी कर्मचारियों और मजदूरों की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। कोंकण भवन में कोंकण संभाग के उपायुक्त मनोज रानाडे से चर्चा के बाद यह बयान दिया गया. पुणे में यात्रा के दौरान हीरामन पागर, विनीता बालकुंद्री, शांता खोत, रामबाबू गुप्ता, रेखाताई इंगले, प्रकाश वानखेड़े, नंदकुमार भालेराव, सीमा दत्ता, सुजीत निकलजे के साथ खजामिया पटेल ने ऑनलाइन भाग लिया। सरकारी अदालत द्वारा उनकी मांगों को स्वीकार करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीति को लेकर बैनर और तख्तियां जोर-शोर से लगाई गईं। 11 अप्रैल को पनवेल नगर निगम और 12 अप्रैल को नवी मुंबई नगर निगम के अलावा 27 अप्रैल को आजाद मैदान में ट्रेड यूनियनों द्वारा एक मोर्चा का आयोजन किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.