Website Media & News Channel

फिल्म एजुकेशन द टेरर ? की सेंसर पूर्ण, फ़िल्म ट्रैलर सितंबर और अक्टूबर में होगी रिलीज

0

परमेश्वर सिंह / मुंबई में विश्व सिने प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित फिल्म एजुकेशन द टेरर ? का सेंसर पूर्ण हुआ। फिल्म का ट्रैलर सितंबर में, जबकि फिल्म 14 अक्टूबर को बड़े परदे पर रिलीज की जाएगी। इस पर निर्देशक जितेंद्र जैस ने बताया कि सेंसर पूर्ण होने के बाद फिल्म का ट्रैलर बहुचर्चित कंपनी के द्वारा रिलीज किया जाएगा। वहीं फिल्म भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी।फिल्म की कहानी शिक्षा माफिया पर आधारित हैं। जिसमें खासकर बिहार के शिक्षा जगत में व्याप्त भ्रष्ट व्यवस्था को उजागर किया गया हैं।जितेंद्र जैस का कहना हैं कि उन्होंने फिल्म का निर्माण मनोरंजन के साथ साथ सामाजिक संदेश के लिए किया हैं। उन्होंने फिल्म में प्रमुखता से भ्रष्ट शिक्षा व्यवस्था को फिल्म के माध्यम से लानें का प्रयास किया हैं। जो उम्मीद हैं दर्शकों को पसंद आयेगी। इस फिल्म में यश धनराज,रजा मुराद, अली खान, बीरबल जी, श्रवण कुमार,शादाब रहबार खान, शिखा,पूजा,नीतू पचौरी,रूपा सिंह, पिंकी सिंह,जितेंद्र बिहारी, सारथी सिंह,कुमार आर्यन,शकील खान,धर्मेंद्र धर्म यादव ने अभिनय किया हैं।फिल्म के निर्माता विक्की विश्वकर्मा, सह निर्माता श्रवण कुमार,लेखक बृजेश पाठक,कोरियोग्राफर एवं निर्देशक जितेंद्र जैस संगीतकार आशीष विश्वकर्मा एवं राजेश केसरी हैं। इस फिल्म में सुदेश भोसले,राजा हसन, सवेरी भट्टाचार्य, जाहिद अनवर ने अपनी आवाज दी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.