Website Media & News Channel

लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती समाजवादी जिला कार्यालय में सम्पन्न

0

परमानन्द सिंह / उत्तर प्रदेश, प्रयागराज 31 अक्टूबर को लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय जार्जटाउन में पुष्प अर्पित किया गया, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल ने कहा कि लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल हमारे प्रेरणा स्त्रोत है वो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने कहा कि भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। एमएलसी डा. मान सिंह यादव ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल ने सराहनीय योगदान दिया जिससें आज भारत एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है, मील का पत्थर सरदार पटेल ने ही रखा था। पूर्व सपा प्रदेश प्रवक्ता,जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि आज अखण्ड भारत का जो स्वरूप हमारे पास है वो लौहपुरुष जी की देन हैं इसलिए पूरा देश उन्हें लौहपुरुष और सरकार प्रमुख के रूप में जानता है। उन्होंने देश प्रेम की एक अनूठी मिसाल कायम किया है नहीं तो पहले देश खण्ड खण्ड में छोटे छोटे रियासतों में विभाजित था जिसें अखण्ड भारत सरदार पटेल ने बनाया। माल्यार्पण करनेवालों में राममिलन यादव, महबूब उस्मानी,नाटे चौधरी, महेंद्र निषाद, कुलदीप यादव,निशा शुक्ला,पदमा यादव,शिवशंकर, हेमंत आदि लोग थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.