Website Media & News Channel

ग्राम सभा पड़ेरी में भू-माफियाओं के घर पर चलेगा आज बुलडोजर, फोर्स का रहेगा पुख्ता इंतजाम

0

परमेश्वर सिंह, एडिटर / मिर्जापुर : मिर्जापुर के ग्राम सभा पड़ेरी में आज प्रशासन का बुलडोजर चलने वाला है, बता दें कि ग्रामसभा पड़ेरी में सरकारी संपत्ति पर कुछ भूमाफिया द्वारा 60 से 70 साल से कब्जा कर अवैध तरीके से घर बनाकर रह रहे थे, ग्रामसभा के लोग हर पंचवर्षीय चुनाव में एक दूसरे की टांग खींचने को लेकर पड़ेरी के कुछ छोटभैया नेता लोगों के रास्ते और पानी को लेकर हमेशा राजनीति करते रहे! बता दें कि 2018 से ग्रामसभा पडेरी के ईमानदार व सम्मानित व्यक्ति श्री प्रकाश सिंह का भू माफियाओं द्वारा जबरन रस्ता पानी बंद कर दिया गया था, जिसको लेकर श्रीप्रकाश सिंह ने मिर्जापुर के सभी प्रशासनिक राजस्व से संबंधित सरकारी कार्यालयों में शांतिपूर्ण पत्राचार किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ और तीन साल बीत गया, फिर श्रीप्रकाश के पुत्र के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में जनहित याचिका दायर की गई, जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा ग्राम सभा के अवैध सरकारी संपत्ति पर कब्जा धारियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 67(1) की कार्रवाई व उत्तर प्रदेश राज्य संहिता 25 में सूखाचार और मार्गाअधिकार का डायरेक्शन मिला! जिस पर जिलाधिकारी मिर्जापुर और उप जिलाधिकारी सदर पूर्ण रूप से एक्शन में आकर पड़ेरी के अतिक्रमण धारियों के ऊपर बुलडोजर चलाने का निर्णय लिया है, बता दें कि पड़ेरी के आराजी नंबर, 100, नविन परती पर बने घरों पर आज प्रशासन का बुलडोज चलने वाला हैँ, और बाकि आराजी नंबर 107 नवीन परती और 102 नंबर नाली के अतिक्रमणकारियों पर कुछ दिनो के बाद बुलडोजर चलेगा !

Leave A Reply

Your email address will not be published.