Website Media & News Channel

नवीन मोहंती बहुत जल्द करेंगे म्यूजिक वीडियो और लघु फिल्म की शूटिंग

0

NMT News| झारखण्ड: छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री पलक लहारे होंगी मुख्य नायिका, अनिता एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही म्यूजिक वीडियो और लघु फिल्मों की शूटिंग बहुत जल्द भुवनेश्वर में की जाएगी। जिसमें फिल्म अभिनेता नवीन मोहंती और अभिनेत्री पलक लहारे मुख्य रूप से नजर आयेंगे। म्यूजिक वीडियो झारखंड की क्षेत्रीय भाषा खोरठा में हैं। वहीं लघु फिल्म हिंदी भाषा में होगी। नवीन मोहंती की कई फिल्में रिलीज के कगार पर हैं। वहीं नायिका पलक की कई छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अभिनेता नवीन ने बताया कि काफी समय से म्यूजिक वीडियो करने की योजना थी।जो जल्दी ही दर्शकों को देखने को मिलेगी।फिल्मों का अलग ही अनुभव हैं। लेकिन,दर्शकों से लगातार जुड़े रहने के लिए खाली समय में म्यूजिक वीडियो और लघु फिल्में भी करता हूं। वहीं अभिनेत्री पलक ने कहा कि नवीन मोहंती के साथ काम करना यह पहला अनुभव हैं और उम्मीद हैं दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद आयेगी।म्यूजिक वीडियो व लघु फिल्में दर्शकों के पसंद के अनुसार तैयार की जायेगी। ज्ञात रहें आगामी समय में नवीन और पलक की जोड़ी बड़े परदे पर भी नजर आयेगी। म्यूजिक वीडियो और लघु फिल्में करने के बाद दोनों साथ में उड़िया फिल्म भी करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.