Website Media & News Channel

कछवा किडजी प्री स्कूल में स्पोर्ट्स-डे मनाया गया, छोटे बच्चे ने खेल में भाग लिया, मुख्य अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया

0

NMT News/ कछवा,मिर्जापुर: मझवॉ ब्लाक अंतर्गत बरैनी इंडियन गैस एजेंसी के पास किड्जी प्री स्कूल में स्पोर्ट डे मनाया गया जहां स्कूल के बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता दिखाई दिया पहले का कहावत था खेलोगे कूदोगे होगे खराब, लेकिन अब कहावत बदल गया है खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब। प्री स्कूल का मतलब भी यही है जिससे आप और हम खेल समझते हैं वह बच्चे का पढ़ाई है। वह उनके विकास के लिए जरूरी है। कछवा के सम्मानित आज पत्रकार सतीश राय मुख्य अतिथि थे, उन्होंने कहा हम खेलों को कैरियर के तौर पर अपना सकते हैं। बच्चों को अच्छा खेल प्रशिक्षण देकर इसके लिए तैयार किया जा सकता है कि वह निकट भविष्य में खेल की दुनिया में अपनी बड़ी भूमिका निभा सके। इस अवसर पर अख्तर हाशमी ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को खेल के बारीकियों को अभी से बताकर आगे उनका स्तर निखारा जा सकता है। वही अध्यापिका लक्ष्मी सेठ ने कहा किडजी प्री स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे मनाने के पीछे यही विश्वास काम कर रहा है कि इन्ही बच्चे में से ऐसे भी निकलेंगे जो, आगे चलकर ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतने की क्षमता रखेंगे। यह बच्चों का सीखने का सही वक्त है। किडजी प्री स्कूल के डायरेक्टर अजय सेठ ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक और बौद्धिक विकास होता है उन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है वह किसी भी चुनौतियां का सामना कर सकते हैं जो उनके जीवन जीने के लिए जरूरी है। वही सेंटर मैनेजर लक्ष्मी सेठ ने कहा इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत जरूरी होते हैं इससे शारीरिक ,मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। सफल बनाने में स्कूल के टीचर अवंतिका रस्तोगी, टीचर, प्रज्ञा सिंह, अंकिता सिंह, व कावेरी यादव का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उपस्थित अभिभावक भी खेल में सम्मिलित होकर बच्चों के साथ आनंदित हुए। उन्हें भी अपने बचपन का याद आया। उपस्थित गणमान्य लोगों तथा अभिभावकों से यह वादा कि आगे इससे भी अच्छा परफॉर्मेंस आपको देखने को मिलेगा के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.