Website Media & News Channel

वेब सीरीज जूनियर जासूस की शूटिंग समाप्त, पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

0

NMT News Network / मुंबई : जानू राज फिल्म्स एंड टीवी इंटरनेशनल के बैनर तले निर्माणाधीन व आर्या डिजिटल ओटीटी द्वारा प्रस्तुत वेब सीरीज जूनियर जासूस की शूटिंग समाप्त हो चुकी हैं और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य शुरू हो चुका हैं।इस वेब सीरीज की शूटिंग हजारीबाग के खूबसूरत व मनोरम लोकेशन पर की गई हैं।जिसमें झारखंड की खूबसूरती को देखने का अवसर मिलेगा। इसमें रोमांस, एक्शन ,कॉमेडी और ड्रामा भरपूर हैं।साथ में सामाजिक संदेश भी हैं।सभी उम्र के दर्शकों के मनोरंजन के उद्देश्य से यह वेब सीरीज बनाई जा रहीं हैं।इसके निर्माता रामकिशोर सावंत हैं और इन्होंने इसमें अभिनय भी किया हैं।मुख्य अभिनेता शीघ्रम श्रीवास्तव एवं अभिनेत्री नैना लकड़ा, प्रियांजलि प्रिया एवं लीजा वर्मा हैं।जबकि,बाल कलाकार ऋतु राज, अर्णव कुमार, जानवी सिंह, ऋतिक गुप्ता, आराध्य एवं अंशिका हैं।अन्य प्रमुख सहयोगी कलाकार प्रवीण सिंह राठौर, सुभाष कुमार, अमरकांत रॉय, मनोज कुमार पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, रोहित कुमार, दीपक झा, गुलशन कुमार मिश्रा, रामकिशोर सावंत, शशि सिन्हा, गुडरो विल्सन, प्रिंस कुमार, बबलू सिन्हा एवं अन्य हैं। निर्देशक हंसराज लोहरा ने बताया कि यह सभी लोग एक साथ परिवार संग देख सकते हैं। जो सभी को अच्छी लगेगी।इसके साथ ही अगली वेब सीरीज का प्री – प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका हैं।इसके रिलीज के बाद तुरंत अगली वेब सीरीज पर काम शुरू हो जाएगा। आर्या ग्रुप ऑफ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर दुर्गेश आर सिंह राजपूत ने बताया कि झारखंड में एक अच्छी शुरुआत हुई हैं। दर्शकों का बढ़िया रिस्पांस मिला तो यहां आगे भी काम किया जा सकता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.