Website Media & News Channel

कोविड 19 के टीकाकरण का ड्राइरन (रिहल्सल) कछवा स्वास्थ्य केंद्र में किया गया..

0

पवन उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर,कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड 19 के टीकाकरण का ड्राइरन (रिहल्सल) किया गया इस ड्राइरन के लिए स्वास्थकर्मियों की दो टीमें बनाइ गयी थी जिसमे दो एनम एक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, चार पुलिस कर्मी तथा दो सहयोगी (मोबलाइजर) पुलिसकर्मियों का कार्य था टीका बैन से सुरक्षा घेरे मे लाकर टीकाकरण केंद्र पर पहुचाना तथा लाभार्थी का परिचय पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, या कोइ सर्टीफाइ  परिचय पत्र चेक कर के टीकाकरण कक्ष मे पहुंचाना फिर टीका लगने से पहले परिचय पत्र का भेरीफिकेशन कर लाभार्थी को टीका लगाने के उपरांत आबजरवेशन कक्ष मे 30 मिनट के लिए रखने के बाद तब लाभार्थी को घर जाने की छूट दी जाएगी। ड्राइरन मे 30 लोगों का टीकाकरण का रिहल्सल किया गया। इस अवसर पर एडिएम युपी सिंह, एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव, कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिक्षक डाक्टर सीबी पटेल तथा स्वास्थकर्मियों के साथ पुलिस टीम उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.