Website Media & News Channel

महिलाओं को दिया गया सम्मान प्रमाण पत्र।

0

पवन उपाध्याय / आराजी लाइन विकासखंड के परमंदापुर स्थित सृष्टि जनकल्याण व आशा ही जीवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण प्राप्त युवतियों में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल विकास सामाजिक संस्था के  अध्यक्ष पल्लवी वर्मा रही। उपस्थित युवतियों को संबोधित करते हुए श्रीमती वर्मा ने कहा कि आधुनिक युग में महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।वे शिक्षा चिकित्सा, उद्योग, व्यापार ,संचार सहित अन्य क्षेत्रों में अपनी जीत का डंका बजा रही हैं। आज आप लोगों में सिलाई कढ़ाई बुनाई फ्लावर मेकिंग सहित अन्य ट्रेडों के प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है। उम्मीद करती हूं कि यह हुनर केवल घर तक ही सीमित ना रहे इसका सदुपयोग अवश्य करें शिक्षा का मतलब यह नहीं होता है कि केवल नौकरी ही किया जाए इसके विपरीत भी शिक्षा का अपने जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहता है कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी विजय कुमार समाजसेवी ने किया धन्यवाद ज्ञापित विन्स जॉन व कविता क्रमार्कर ने दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय कुमार मेडिकल विभाग से और व्यपार मंडल से राहुल जी तथा  स्मृति लीनु विंस, शिवानी ,चन्दा, यास्मीन,निशा, नीलू अभिषेक, जयदेवआदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.