Website Media & News Channel

कछवा में अधुरें पडें आसरा आवास को देख जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था सेंडिएस को लगाई फटकार, दिया एक सप्ताह में पूर्ण करने का आदेश।

0

पवन उपाध्याय/ मिर्जापुर के कछवा आदर्श नगर पंचायत में स्थित सिचाई विभाग परिसर में निर्माणाधीन आसरा आवास तथा कांशीराम आवास का औचक निरिक्षण करने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पहुंच गये। निरिक्षण के जानकारी पर आसरा आवास के कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया।जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन आवास के प्रगती पर जानकारी लिया। और धीमे गति से नाराजगी पर कार्यदायी संस्था को फटकार लगायी और नवम्बर माह तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया हैं। वही परियोजना निदेशक डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव को हर पन्द्रह दिन में स्थलीय निरिक्षण कर कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। वही बनकर तैयार हो चुके कांशीराम आवास के आवंटन प्रकिया में अवरोध उत्पन्न कर रहे बिजली पानी की व्यवस्था को बहुत जल्दी सही कर के आवंटन प्रकिया शुरू करने की बात कही। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह, चेयरमैन पनधारी कुमार यादव, लिपिक दुधनाथ कस्बा चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.