Website Media & News Channel

आर्य समाज सीवुड और नेरुल में योग शिविर का समापन

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई आर्य समाज सीवुड, नेरुल के प्रांगण में सात दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह बड़े ही उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ पं. विजयलाल शास्त्री द्वारा यज्ञ से किया गया। भजनों प्रान्त मंत्री सुनीता यादव ने जहां शिविर के संचालक डॉ पोरवाल, सोमनाथ मिश्रा व स्वदेश करमाकर के योगदान के लिए उनका अभिनंदन किया वही प्रधान संजीव अग्रवाल ने “जीवन के अनुभव” पुस्तक देकर उन्हें सम्मानित किया। उक्त समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मुक्ता अग्रवाल का वयोवृद्ध श्रीमती सरोज गुप्ता ने मोती की माला पहनाकर व शिप्रा जी ने स्वामी दयानंद रचित” सत्याथ प्रकाश” पुस्तक भेंट करके उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीमती मुक्ता ने स्वास्थ्य जीवन, योग, आहार-विहार, आचार- विचार तथा पंच  ततविक शरीर आदि विषयों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। समारोह में पंडित शास्त्री व डॉ टी. आर. बांगिया ने भी अपने विचार प्रकट किए। समारोह के अंत में लाला हरिदास ने सभी का अभिनंदन किया तथा प्रधान संजीव अग्रवाल ने आभार प्रकट किया। शांति पाठ व प्रसाद के बाद समारोह का समापन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.