Website Media & News Channel

नंदू महात्रे क्लब में चाकूबाजी, युवक गंभीर रूप से घायल, FIR दर्ज, आरोपी को नोटिस देकर छोड़ा गया

0

परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई : कोपारखैरने के नंदू महात्रे क्लब में एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जिसके दौरान चाकू से हमला किया गया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके शरीर पर तीन गहरे घाव आए हैं। सबसे गंभीर चोट उसके हाथ पर लगी है, जहाँ नस कटने की पुष्टि हुई है। तस्वीरों और अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायल युवक के हाथ पर लगे गहरे कट में मांसपेशियाँ और टिश्यू साफ दिखाई दे रहे थे। अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी स्थिति नाजुक हो गई थी, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसे स्थिर किया जा सका। डॉक्टरों ने हाथ की नस रिपेयर करने के लिए आपातकालीन टांके लगाए। घटना की सूचना मिलते ही कोपारखैरने पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने क्लब से CCTV फुटेज की जानकारी एकत्र किया गया है। और FIR दर्ज की जा चुकी है, हालांकि आरोपी को पुलिस ने नोटिस देकर अस्थायी रूप से छोड़ दिया है। इससे स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि लोग आरोप लगा रहे हैं कि मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। स्थानीय निवासियों ने अवैध क्लब में सुरक्षा और निगरानी की कमी पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि नंदू महात्रे क्लब में पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन इस बार चाकूबाजी की घटना ने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और आरोपियों पर आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.