Website Media & News Channel

नवरात्र व दुर्गापूजन के लिए क्षेत्राधिकारी औराई ने दिए निर्देश

0

परमानंद सिंह / मिर्जापुर में आज औराई थाने में आगामी नवरात्र दुर्गापूजा विजय दशमी मूर्ति विसर्जन और जागरण जैसे विषय पर विचार विमर्श किया गया और शासन द्वारा दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए पूजा पाठ करने की नसीहत देते हुए औराई थाने में तैनात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री सदानंद सिंह ने लोगो से कहा कि किसी भी प्रकार से किसी से विवाद न करें विवादित स्थल पर माता जी की प्रतिमा न रखे पंडाल या पंडाल के आसपास ज्यादा भीड़ जमा न हो उन्होंने कहा की अभी भी धारा एक सौ चौवालीस लगी हुई है उन्होंने कहा की आप लोग माता की पूजा पाठ शान्ति से करे ज्यादा शोर शराबा न होने दे जिससे बूढ़े विमार या अन्य किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार से असुविधा या कष्ट हो उन्होंने कहा की मूर्ति विसर्जन में ज्यादा लोग सम्मिलित न हो बेहतर होगा कि सिर्फ जिम्मेदार पांच सात लोग जाकर विसर्जन करके आए वही तहसीलदार औराई श्री देवेन्द्र  यादव जी ने भी लोगो से बातचीत करते हुए कहा कि आप सब कोविड़ नियम का पालन करते हुए नवरात्र दुर्गा पूजा रामलीला जागरण जैसे कार्यों का आयोजन सावधानी पूर्वक करे उन्होंने कहा की पूर्व में जो वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है जिससे भारत अछूता नहीं है लेकिन भदोही वासियों की तारीफ करनी होगी की कोविड काल में भी आप लोगो ने जिस प्रकार से प्रशाशन का साथ दिया है उसी प्रकार से आगे भी साथ देने के लिए आग्रह किया उन्होंने तीसरी लहर पर भी लोगो को जागरूक किया और कहा एक आप सभी के सूझ बूझ और साथ से तीसरी लहर आने से पहले समाप्त हो जायेगी सब मिलाकर आज दो वर्षो के उपरान्त भक्तो को दुर्गा पूजा पाठ रामलीला जागरण जैसे धार्मिक कार्यों का आयोजन करने का अवसर मिला है वही इस कार्यक्रम में आए पंडाल संचालक भक्तगण ग्रामवासी ने कहा कि नवरात्र में विद्युत की कटौती न हो क्योंकि विद्युत कटौती से हम ग्रामीणों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्राधिकारी औराई ने भी लोगो को आश्वाशन दिया है कि आपकी सुविधा हेतु औराई पुलिस पूरी सक्रियता से आपके साथ है और हर सम्भव प्रयास किया जाएगा की आप सभी की समस्त समस्याओं का निस्तारण किया जाए आप सभी को बताना चाहूंगा कि आज औराई थाने में नवरात्र दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्ष प्रबंधक सदस्य और भक्तगणों की भारी संख्या देखने को मिली इस बैठक की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यहां मौजूद रहे सभी लोग अधिकारियों के इस नायाब तरीके से बेहद प्रभावित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.