Website Media & News Channel

सुरेश कुलकर्णी के द्वारा हनुमान नगर में महाविकास अघाड़ी जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन ..

0

परमेश्वर सिंह, Editor/ नवी मुंबई: तुर्भे स्थित हनुमान नगर में आज शिवसेना तुर्भे बिभाग प्रमुख तैयब पटेल के महाविकाश जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन मा. सुरेश कुलकर्णी व शिवसेना जिलाध्यक्ष श्री विट्ठल मोरे के द्वारा किया गया। कार्यालय उद्घाटन के समय हनुमान नगर के गली सड़क के चारों तरफ शिव सैनिक के हजारों कार्यकर्ता दिखे जिसमें शिवसेना महिला शहर आयोजक शांताबाई कदम,राकांपा के तुर्भे तालुका अध्यक्ष बालकृष्ण खोपड़े, राजू साल्वे, तुर्भे स्टोर के विभाग प्रमुख विनोद मुके, दीपेश शिंदे उपस्थित थे। जिसमें युवा वर्ग के कार्यकर्ता शामिल थे। आघाडी कार्यालय का आयोजन को सफल पूर्वक बनाने के लिए शंकर अभंग, प्रमोद बांदेकर, विशाल अभंग, विनोद पचपिंडे, राकेश ओहोल, कुणाल नन्नावरे, आसिफ कुरैशी, प्रथमेश तायड़े, राजू वालेकर, अमर गायकवाड़, सतीश पाटिल, आकाश शिवशरण, फिरोज खान, महबूब शेख, उमर कुरैशी, कुरैशी, वसंत अलमेल, निजाम पठान, इरफान शेख इत्यादि लोगो ने कड़ी मेहनत किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.