Website Media & News Channel

एंजिल्स साझा काव्य संग्रह द्वारा आशीष शुक्ल का सम्मान।

0

परमेश्वर सिंह, Editor / उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ में सपनों को पूरा करने वाले सफल होते हैं कुछ ऐसी ही विचारधारा है आशीष शुक्ल की जो रायबरेली की पावन धरती श्रीकंठ नगर बूढ़नपुर अमावां से हैं शिव समाज सेवा उत्थान समिति के संस्थापक आशीष शुक्ल समाज सेवा के कार्य को करते हुए साहित्य जगत में भी रूचि रखते हैं जिन्हें प्रतापगढ़ में एंजिल्स साझा काव्य संग्रह के द्वारा सम्मानित किया गया एंजिल्स साझा काव्य संग्रह की संपादक डॉक्टर साहिदा संरक्षक डॉक्टर संगम लाल त्रिपाठी भंवर प्रधान संपादक डॉक्टर श्याम शंकर शुक्ला उर्फ श्याम साहित्यकार समीक्षक डॉ दयाराम मौर्य इत्यादि वरिष्ठ एवं प्रतिभावान साहित्यकारों के बीच आशीष शुक्ला को सम्मानित किया गया एवं उनके द्वारा रचित कविता को भी पुस्तक में स्थान दिया गया आशीष शुक्ल ने कहा कि हर घर में कुछ ना कुछ विशेष प्रतिभा पाई जाती है उस प्रतिभा में जागृति लाने के लिए जागृति को समझने वाले व्यक्तित्व की जरूरत होती है हमारे व्यक्तित्व को डॉक्टर संत लाल जी ने महसूस किया जिन्होंने अपना स्नेही समझकर मुझे कविता कहने एवं लिखने का अवसर प्रदान कराया आज उन्हीं के आशीर्वाद से हम अपनी कविताएं जनमानस तक पहुंचा कर जनजागृति लाने का प्रयास कर रहे हैं मैं आभारी हूं उन सभी सहयोगियों का जो निरंतर मेरा साथ देते रहते हैं और मैं समाज का कार्य करता हुआ अपने जीवन का निर्वाह कर रहा हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.