Website Media & News Channel

योगी सरकार में बस्ती हुआ अंधेरा, बिजली विभाग की घोर लापरवाही

0

Nmt News Network / मिर्ज़ापुर: कछवा क्षेत्र के आही गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों का देखा गया तांडव, बिना किसी सूचना के तीन की संख्या में पहुंचे अपने आपको बिजली विभाग के कर्मचारी बताते हुए बिना कारण बिजली के खंभे पर चढ़कर लगभग दो दर्जन लोगों के घर का बिजली कनेक्शन काट दिया, वही आही गांव के जर्गो बस्ती ( हरिजन बस्ती ) के निवासियों द्वारा यह बताया गया कि इन तीनों व्यक्ति जो अपने आपको बिजली विभाग के कर्मचारी बता रहे हैं उनके द्वारा बिजली का बिल बकाया होने के नाम पर हवाला देते हुए हर सप्ताह में पूरी बस्ती वासियों से 500 रुपए से लेकर 700 रुपए तक वसूली किया जाता रहा है, लेकिन आज अचानक उच्च अधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए पूरे हरिजन बस्ती का बिजली का कनेक्शन काटकर चले गए, पूछने पर इन लोगों के द्वारा यह कहा गया कि जब तक बिजली का बिल नहीं जमा होगा तब तक घर में बिजली का कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा, वही पूरी हरिजन बस्ती के लोग गिडगिडाते रहे कि जल्द से जल्द हम लोग बिजली का बिल जमा कर देंगे लेकिन ,इन तीन संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेगा, बिजली विभाग के कर्मचारी  द्वारा यह भी कहा गया कि पूरे बस्ती में अंधेरा रहे या उजाला मैं तुम लोगों का ठीका लेकर नहीं बैठा हूं, जबकि हिंदुओं का पावन पर्व होली का त्यौहार में अलग ही महत्व है, लेकिन पूरे बस्ती में अंधेरा का माहौल होने से पूरे बस्ती वालों का त्यौहार अब अंधेरे में बितने के कगार पर आ गया है, ग्राम आही में जर्गो बस्ती ( हरिजन बस्ती ) निवासी, रमेश, पारसनाथ, राजेंद्र, रामनाथ, श्याम मोहन, घासी घायल ,सूली, लालमन, राम लखन, विमल, रामजतन, रतन, शिवरतन, रामजीत, पारसनाथ मो,9956329885 , के साथ दर्जनों लोगों की घर में अंधेरा आज से कायम हो जाएगा, अब देखना यह है कि इन गरीब हरिजन बस्ती के लोगों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों की तरफ से कहां तक रियायत दी जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.