Website Media & News Channel

अजय उपाध्याय को रेल सलाहकार समिति के सदस्य मनोनित हुए

0

NMT News / कछवा: नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय को मा० श्री आश्विनी वैष्णव रेल मंत्री भारत सरकार के निर्देश पर एवं उनके विशेष रूचि के चलते मीरजापुर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन कछवा  अजय कुमार उपाध्या (एडवोकेट) को तत्काल प्रभाव से रेल यात्रियों की समस्याओं को दूर करने वाली महत्वपूर्ण ZRUCC (सामान्य रेलवे उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व)  का सलाहकार समिति का सदस्य मनोनित किया गया है। इस सम्बन्ध में  रेलमंत्री का निर्देश प्राप्त होते ही रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारी संजय मनोचा ने रेवले महाप्रबन्धक प्रयागराज व अजय उपाध्याय को मेल भेजकर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए पत्र भेजा है । रेलवे बोर्ड का आदेश प्राप्त होते ही रेल प्रशासन के सभी आला अधिकारियों ने उपाध्याय को बधाई दिया। बताते चले कि उक्त समिति मीरजापुर जनपद से प्रारम्भ होकर नई दिल्ली व राजस्थान व अन्य कई राज्यो तक कार्यक्षेत्र में विभक्त है तथा मीरजापुर मण्डल से मात्र एक व्यक्ति का मनोनित होना भी बड़ा महत्वपूर्ण और चर्चा का विषय है । यह भी बताना है कि श्री अजय कुमार उपाध्याय पेशे से अधिवक्ता के साथ- साथ भाजपा संगठन मे भी कई महत्वपूर्ण दायित्वों पर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.