Website Media & News Channel

मुख्य विकास अधिकारी ने मझवा का किया औचक निरीक्षण अधूरे आवास देख ग्राम विकास अधिकारी पर भड़के…

0

पवन उपाध्याय/ कछवा मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा शनिवार को खंड विकास कार्यालय व चकिया गांव में  बने प्रधानमंत्री आवास को देखा । एक साथ 12 आवास को बनाकर कॉलोनी रूप देकर जहां विडीयों की बहबाई की वही अधूरी आवास को तुरंत पुर्ण कराने के लिए तत्काल ग्राम विकास अधिकारी और वीडियो को आदेशित भी किया। वीडियो शंशाक सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द सभी आवासों को पूर्ण कर लिया जाएगा । सीडीओ ने बताया कि जो भी आवास पुर्ण नहीं है वे जल्द से जल्द पुर्ण करा दे जिसमें जमीन व दिवार प्लास्टर कमरें में दरवाजा लगा होना चाहिए। जिस आवास में नहीं है उसको जल्द से जल्द ग्राम विकास अधिकारी पूर्ण करें नहीं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । वहीं ग्रामीणों को मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि मत्स्य पालको को सरकार 14 लांख रूपये तक अनुदान भी दे रही है।मत्स्य पालन गरीबी उन्मूलन और स्वावलंबन का आधार बन चूका है।वही क्षेत्र के निगतपुर चकिया गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 लाभार्थियों के पास भी गये।जहा 12 आवास एक साथ बने हुए है।और आठ अलग जिन्हे वनवासियों को दिया गया।उन आवासों के मूर्त रूप और कार्य का अवलोकन किया और बताया कि सभी आवास आदर्श  बनवासी कालोनी की श्रेणी में विकसित किया जाएगा।खण्ड विकाश अधिकारी को समय समय पर निरिक्षण करने का निर्देश दिया।वही ग्रामीण क्षेत्र के सब्जियों की खेती के बारे में जानकारी भी लिया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.