Website Media & News Channel

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत थाना मड़िहान के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मैं बांटे गए गरीब,वृद्ध,जरूरतमंद दिव्यांगजन को ट्रैकसूट कंबल,और स्वेटर ।

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश,मड़िहान आज दिनांक 31/12/20  को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत चौकी राजगढ़ परिसर में गरीब, असहाय, वृद्ध, जरूरतमंद, दिव्यांगजन सहित क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों में ट्रैकसूट, कम्बल, स्वेटर व खाद्यान्न आदि का वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुड़ी, राजगढ़, नदिहार, धनसिरिया, लूसा, सेमरा बरहो इत्यादि ग्राम के जरूरतमंद, गरीब, असहाय, दिव्यांगजन सहित क्षेत्र के युवा खिलाड़ी तथा क्षेत्र के सम्भ्रान्त एवं सम्मानित सदस्यगण, ग्रीन ग्रुप स्टॉफ की महिलाएं उपस्थित रही । युवा वर्ग के खिलाड़ियों प्रगति की ओर उन्मुख होने हेतु प्रोत्साहन के रूप ट्रैकसूट तथा गरीब व असहाय महिलाओं/पुरुषो में ठण्ड के दृष्टिगत कम्बल, स्वेटर एवं खाद्यान्न का वितरण करीब 600 लोगो में किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.