Website Media & News Channel

कछवॉ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर प्रधानमंत्री का 75वॉ जन्मदिन मनाया गया

0

सीतू सिंह / मिर्ज़ापुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 75वां जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कछवा मंडल मिर्जापुर के समस्त भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। साथ ही मध्य प्रदेश के धार से प्रधानमंत्री का सजीव प्रसारण भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बने हाल में लाइव चलाया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र की आशाएं आंगनवाड़ी और मझवा क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रही। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवा पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कछवा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय व मझवां मंडल अध्यक्ष आकाश सिंह के साथ ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कछवा अजय कुमार उपाध्याय द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य सेवाओं से जनमानस को जागरूक किया गया इस अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर सी बी पटेल डॉक्टर मुरारी सिंह, संतोष सिंह पवन मिश्रा,ओमप्रकाश पाल डॉ नसीम पंकज सिंह ,सेवक राम चौरसिया चंदन पांडे, अजय सेठ, अंजनी मोदनवाल आशीष मिश्रा,मिथिलेश सिंह आशुतोष तिवारी राजेंद्र मौर्य संकटा प्रसाद सुरेश यादव आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.