Website Media & News Channel

बसपा सांसद अतुल राय के मामला को लेकर मिर्जापुर में एसआई निलंबित ।

0

पवन उपाध्याय / मिर्जापुर- कछवा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने गुरुवार को लालगंज थाने पर तैनात उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया। उन्हें वाराणसी के लंका थाने पर तैनाती के दौरान मऊ जिले के घोसी के बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ गवाही न देने के लिए गवाहों पर दबाव बनाने का दोषी पाया गया।जेल में बंद घोसी के बसपा सांसद अतुल राय और उनके करीबी सुधीर सिंह के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। यह कार्रवाई एसएसपी वाराणसी के निर्देश पर अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराने वाली बलिया के एक गांव की युवती की तहरीर के आधार पर की गई थी। मामले में लंका थाने पर तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार राय पर सांसद के खिलाफ गवाहों पर गवाही न देने के लिए दबाव बनाने का आरोप था। इस समय उप निरीक्षक संजय कुमार राय लालगंज थाने पर तैनात हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने आरोपी सांसद अतुल राय के खिलाफ गवाही न करने का दबाव बनाये जाने, अभियोजन को प्रभावित किए जाने सहित गंभीर आरोपों में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर निलंबित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.