नवी मुंबई भाजपा पूर्व नगरसेवक दिव्या गायकवाड़ एनसीपी में शामिल ।
परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई दिव्या गायकवाड़ वाशी प्रभाक क्रमांक 64 के एक लोकप्रिय और मेहनती उच्च शिक्षित नगरसेवक के रूप में जानी जाती थी और उसी वार्ड के एक लोकप्रिय नगरसेवक वैभव गायकवाड़ भारतीय जनता पार्टी को छोड़ कर मा. लोकनेता शरद पवार की उपस्थिति में राकांपा में शामिल हुए । प्रवेश करने के बाद शिवसेना उप नेता और मुंबई स्लम इंप्रूवमेंट बोर्ड (राज्य मंत्री का दर्जा) के अध्यक्ष श्री विजय नाहटा के निवास पर जाकर उनसे आशीर्वाद मांगा। वही विजय नाहटा ने यह आश्वासन देते हुए कहां की अगले राजनीतिक कार्य की कामना की नवी मुंबई से महाविकस अगाड़ी की पूरी ताकत कॉर्पोरेटर श्रीमती दिव्या गायकवाड़ के सहयोग से होगी। और पार्षद श्रीमती दिव्या गायकवाड़ और पूर्व नगरसेवक श्री वैभव गायकवाड़ ने भाजपा को पटकनी दी है, जिससे वाशी मंडल में भारतीय जनता पार्टी में बड़ी दरार पैदा हो गई है। और दिव्या गायकवाड और पूर्व नगरसेवक श्री वैभव गायकवाड ने शिवसेना उपनेता विजय नहाटा से आशीर्वाद प्राप्त किया।