Website Media & News Channel

नवी मुंबई पुलिस के द्वारा वाशी में रोड सुरक्षा कार्यक्रम किया गया ।

0

परमेश्वर सिंह/ नवी मुंबई,वाशी में आज पुलिस के द्वारा वाशी सिवाजी चौक पर  रोड सुरक्षा और जीवन सुरक्षा 2021 जनवरी माह का क्यूआर कोड और फोटो अभियान का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य उद्घाटन के रूप में Rajiv Gandhi College के प्रिंसिपल श्री वाशु शर के द्वारा रिबन काटकर सुभारम्भ किया गया जिसमें मुख्य उपस्थिति के तौर पर डीसीपी पुरुषोत्तम कराड, एसीपी अरुण पाटिल, सीनियर पीआई भानूदास खटावकर और भारी मात्रा में पुलिस कर्मी मौजूद रहे। नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस के नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अतिरिक्त सामान्य प्रयासों को लेकर नवी मुंबई पुलिस की सराहना करना चाहिए । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.