Website Media & News Channel

72वॉ गणतंत्र दिवस पर हनुमत बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा 26 जनवरी की झांकी..

0

पवन उपाध्याय / मिर्जापुर,आदर्श नगर पंचायत कछवां के हनुमत बालिका विद्यालय के बच्चों द्वारा 26 जनवरी गडतंत्र दिवस के दिन प्रभात भेरी व नगर भ्रमण किया गया। वहीं  थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह द्वारा थाना परिसर में भी तिरंगा फहराया गया । प्राथमिक विद्यालय बरैनी में धीरज पांडे के द्वारा तिरंगा फहराया गया। गांधी विद्यालय में परमहंस नारायण सिंह द्वारा तिरंगा फहराया गया ।कछवा भाजपा कैंप कार्यालय पर मझवा विधायक शुचिष्मता मौर्या, मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय द्वारा झंडारोहण किया।  आदर्श नगर पंचायत कार्यालय पर भी चेयरमैन पंधारी कुमार यादव और अधिसासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया। बरैनी माझी बस्ती के अवधुत भगवान शंकर भगवान के प्रांगण में नवयुवक दल के पदाधिकारी महात्मा निसाद,ओम प्रसाद,राजन निसाद द्वारा तिरंगा फहराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.