एपीएमसी पुलिस स्टेशन में सहायक पुलिस निरीक्षक ने खुद को मारी गोली ।
परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई, वाशी एपीएमसी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण पवार ने रविवार सुबह करीब 11 बजे अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण पवार एपीएमसी के लिए काम कर रहे थे। जब वह रविवार को केबिन में अकेले बैठे थे और अचानक केवीन के अंदर से गोलियों की आवाज सुनाई देने पर मौके पे मौजूद स्टाफ के लोगो ने देखा कि भूषण पवार ने अपने आप को ही गोली मार ली है। पुलिस स्टेशन में मौजूद स्टाप लोगों ने फौरन MGM हॉस्पिटल वाशी में ले गए । सर्विस रिवाल्वर से लगी हुई गोली के जख्म इतना भयंकर था कि डॉक्टरों ने देखते हुए उन्हें मृत घोषित कर दिया । यह पता अभी तक नहीं चल पाया है कि भूषण पवार ने डिप्रेशन में क्यों गए और अपने आप को क्यों ऐसा सजा देने को मजबूर हो गए थे ! पुलिस उपायुक्त का कहना है कि अभी तक आत्महत्या करने का कारण कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है! इस सभी घटनाओं के बारे में पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटिल ने मिडिया को अधिक जानकारी दी है ।