Website Media & News Channel

दिव्यांग अध्यापक के ट्वीट पर जिलाधिकारी ने किया मदद।

0

पवन उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर,कछवां क्षेत्र के मझवां गांव के पत्तिकेपुरा में दिव्यांग शिक्षक गोपाल खंडेलवाल के यहां सुबह 11 बजें पहुंचे।  अध्यापक ने ट्वीट कर मदत करने की गुहार लगाई थी । जिसपर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार पहुंचे और मीरजापुर एलीट रोटरी क्लब  के माध्यम से ₹6000 प्रतिमा की दर से दिब्यागं अध्यापक गोपाल खंडेलवाल के खातें में सहयोग किया जाएगा और शासन द्वारा जो भी मदद हो सकेगी वह किया जाएगा। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि हर महीने 6 हजार रुपये अध्यापक को दवा व उनके छोटी जरुरतों को पुरा करने  के लिए उनके खातें में मिलेगी। गोपाल खंडेलवाल का ट्वीट देख जिलाधिकारी ने उनसे खुद फोन पर बात किया तो  गोपाल ने पाच हजार रुपये महीने की जरूरत बताया  जिस पर उन्हें 6 हजार रुपये महीने की मदत मिली।दोनों पैरों से दिव्यांग गोपाल  गाँव मे बच्चोंं को निःशुल्क पढ़ाते है। गोपाल खंडेलवाल डॉक्टर बनना चाहते थे और उनका सलेक्शन भी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में 1995 में हो गया था । वहां से लौटते समय जगदीशपुर में एक्सीडेंट हो गया इसके बाद इनकी हालत बहुत खराब हो गई ।इनको लखनऊ में भर्ती कराया गया जहा वे 2 साल तक हास्पिटल में भर्ती रहे । इनके हिस्से की बनारस की जमीन को बेच कर अपना इलाज करते रहे। इनके परिवार उनके रिश्तेदार सभी लोग इन को छोड़ कर चले गए ।इनके शरीर में इतने घाव,फोडा  हो गए थे कि इनके पास कोई रहना नहीं चाहता था इनके दो भाई और एक बहन भी थी ।इनकी शादी नहीं हुआ था। इनका ख्वाहिश था कि दिब्यागं लोगों की सेवा करें पर एक्सीडेंट में दिव्यांग हो गए तो यह इनके एक मित्र डॉ अमित दत्ता की जमीन कछवां क्षेत्र के मझवा गांव के पत्तीकपुरा में था वहां पर इनको जमीन देकर इनको रहने के लिए कह  दिए। 3 मार्च 1999 से बच्चों को पढ़ाना प्रारंभ किए 1 बच्चों के शुरुआत से आज सैकड़ों बच्चों को यह पढ़ाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.