Website Media & News Channel

नगर पंचायत कछवा के लापरवाह ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड की चेतावनी।

0

पवन उपाध्याय/ मिर्जापुर,कछवा आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने एक ठेकेदार के ऊपर ब्लैक लिस्टेड की नोटिस जारी करते हुए कहा कार्य में देरी और लापरवाही कार्य किए हुए पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। नगर पंचायत में शंकरपुर वार्ड में हो रहे नाली निर्माण कार्य को खोदकर छोड़़ देने और बनाने में देरी करने पर शंकरपुर वार्ड के लोगों ने नगर पंचायत क गेट का ताला बंद करके धरना प्रदर्शन किया था। जिसपर अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने ठेकेदार को चेतावनी देते हुए 1 हफ्ते में कार्य पूर्ण करने को कहा था।  इसके बावजूद भी जब ठेकेदार कार्य प्रारंभ नहीं किया तो ठेकेदार के ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी देते हुए 3 दिवस के अंदर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी ने दिया। कहा आदर्श नगर पंचायत कछवा के पंजीकरण ठीकेदार शिव प्रसाद को शंकर पुर वार्ड में प्रदीप सिंह के घर के पीछे बन रहें नाली 10 लाख की लागत से नाली व आर सीसी नीर्माण कार्य में नियम विरुद्ध निर्माण कार्य करने व गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के खिलाफ ब्लैक लीस्ट करने की कार्रवाई करने की चेतावनी अधिसासी अधिकारी ने दी। लाखों रुपयों की धनराशि की लागत से बनने वाले महत्वपूर्ण कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी लोगो ने जताई हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.