Website Media & News Channel

चहका बाजार में जमकर हुई होली की खरीदारी।

0

पवन उपाध्याय/  मिर्जापुर कछवा आदर्श नगर पंचायत में होली के मौके पर बाजार रविवार को भी खूब चहका कपड़े, जूते-चप्पल, चूड़ियों से लेकर पकवान और पकवान बनाने के सामान की जबरदस्त खरीददारी हुई। रंग, गुलाल और पिचकारियों की दुकानों पर बच्चों और युवाओं का जमावड़ा देखने को मिला। चेहरे को ढकने के लिए मुखौटे तो बालों को ढकने के लिए तरह-तरह की टोपियों की खूब बिक्री हुई। मिठाइयां, गुझिया, नमकीन, कचरी पापड़, ड्राई फ्रूट्स की दुकानें मुख्य सड़कों के किनारे ही नहीं गली-मोहल्लों में भी सजी नजर आईं। रंग गुलाल और पिचकारियों से उत्तर की गली,शंकर पुर वार्ड, मगरवारी वार्ड, कृश्चियन त्रिमुहानी पूरा बाजार ही होली के रंगों में रंगा नजर आ रहा था। बाजार में शाम चार बजे से व्यापारियों ने रंग खेलना शुरू कर दिया जो देर रात तक जारी रहा। पिछले साल की तुलना में इस बार गुलाल दस से बीस रुपये महंगा बिक रहा है। जबकि पिचकारियों के रेट भी आसमान छू रहे हैं। गुलाल इस बार पचास से साठ रुपये किलो तो पिचकारियों के रेट बीस रुपये से 150 रुपये तक पहुंच गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.