Website Media & News Channel

पंचायत चुनाव को दृष्टिगत मे रखते हुए जिलाधिकारी व एसएसपी सहित अयोध्या विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज व ब्लाक मिल्कीपुर इनायतनगर का निरीक्षण कर नामांकन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

0

विवेक कु यादव Nmt News / उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को दृष्टिगत मे रखते हुए जिलाधिकारी डा0 श्री अनुज कुमार झा व एसएसपी अयोध्या श्री शैलेश कुमार पाण्डेय और सी0डी0ओ0 श्रीमती अनीता यादव जी के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत को लेकर विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज व ब्लाक मिल्कीपुर, इनायतनगर का निरीक्षण करते हुए सभी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी को नामांकन करने आए प्रत्याशियों को कोई भी असुविधा ना होने पाये की बात कही उन्होने कहा की नामांकन के दौरान हर कोई सीसीटीवी कैमरों की जद में होगा और पर्याप्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे।कोविड 19 को लेकर सभी को सतर्क किया गया साथ ही शारीरिक दूरी का अनुपालन हर हाल में किए जाने पर बल दिया गया। बताते चलें की आज जनपद अयोध्या मे सुबह 8:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई जिला पंचायत सदस्य के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के एडीएम एफआर कार्यालय में होगा नामांकन का काउन्टर बनाया गया बीडीसी ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए संबंधित ब्लॉक पर नामांकन की व्यवस्था की गयी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये जिला पंचायत सदस्य के लिए समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी इंदू सेन यादव ने हैरिंग्टनगंज तृतीय क्षेत्र के लिए नामांकन किया तथा समाजवादी पार्टी के सियाराम निषाद ने भी किया नामांकन।खबर लिखी जाने तक जिला पंचायत सदस्य के लिए अब तक 10 नामांकन हो चुके है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.