Website Media & News Channel

पूर्व नगरसेविका गायकवाड का आरोप नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन में हो रहा हैँ नियमों का उल्लघंन।

0

परमेश्वर सिंह / ठाणे नवी मुंबई वाशी के नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन में कॉरोना के चलते सभी आपात कालीन नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से इसका उल्लंघन किए जाने का आरोप लगाते हुए इस बारे मे ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग पूर्व नगरसेविका दिव्या गायकवाड़ व वैभव गायकवाड़ द्वारा की गई हैं। इस संदर्भ में मुख्य सचिव युडी-१ कोकण आयुक्त सिडको प्रबन्ध निदेशक तथा नवी मुंबई मनपा आयुक्त को मुख्य रूप से भेजे गए पत्र में दिव्या वैभव गायकवाड़ ने कहा है कि आपातकालीन व्यस्था पण योजना- २००५ की धारा ५१ से ६० जिलाधिकारी ठाणे के अनुसार नियम १८९७, आय.पी.सी नियम की धारा १८८ तथा नवी मुंबई महानरपालिका द्वारा दिनांक २३/७२०२१ को सुझाए गए नियम ३८५ /२०२१ का नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा हैं। उक्त पत्र में कहा गया है कि नवी मुंबई महानरपालिका द्वारा २६ जून २०२१ को जारी परिपत्रक के अनुसार रेस्टोरेंट को सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर ४ बजे तक चालू रखने का आदेश दिया गया है। शनिवार व रविवार सिर्फ होम डिलीवरी का आदेश दिया गया है। परन्तु नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन के रेस्टोरेंट व बार रोजाना रात ११ बजे तक खुले रहते हैं। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखा जा सकता है। नगरसेविका दिव्या गायकवाड़ ने अपने पत्र में आगे कहा है कि नवी मुंबई स्पोर्ट्स एसोसिएशन के नियमानुसर सभासद के अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को स्पोर्ट्स एसोसिएशन की इमारत में प्रवेश निषिद्ध है परन्तु रेस्टोरेंट और रूम सर्विस का लाभ अध्यक्ष व रसूखदार लोगों की छत्र-छाया में बिना पैसा भरने वाले गैर लोगों को मिल रहा है। अपने पत्र में श्रीमती गायकवाड़ व वैभव गायकवाड़ ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों व रेस्टोरेंट्स के ठेकेदार द्वारा खुले आम नियमों का उल्लघंन किए जाने के लिए उन पर कड़क कार्रवाई की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.