Website Media & News Channel

शिवसेना ने मोदी पर तंज लिखा कहा विरोधियों की जगह पेगासस का प्रयोग आतंकियों के खिलाफ करते तो कई बेगुनाहों की जान बच जाती।

0

Nmt News/ मुंबई शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला किया है। सामना में लिखा गया है कि पिछले कुछ दिनों में पड़ोसी राष्ट्रों में और जम्मू-कश्मीर घाटी में हिंदुओं और सिखों पर हमले बढ़ गए हैं। उनकी ओर केवल हिंदू या सिख के रूप में न देखकर हमारे खून का इंसान समझकर देखना चाहिए। बीजेपी के एक सरपंच व उनकी पत्नी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या की है। अनंतनाग में घर में घुसकर गुलाम रसूलदार और उनकी पत्नी जोहरा बेगम को मार दिया गया। ये दोनों ही राष्ट्रवादी मुसलमान थे। और उनके घर पर तिरंगा लहरा रहा था। सरकार ने ‘पेगासस’ स्पाय यंत्रणा का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों का ठौर-ठिकाना तलाशने के लिए किया है। इसके बजाय इसका उपयोग आतंकी यंत्रणाओं का ठौर-ठिकाना तलाशने के लिए किया होता तो कश्मीर घाटी में अनगिनत बेगुनाहों की जान बच गई होती। पेगासस से कश्मीरी पंडितों की रक्षा करे सरकार सामना ने लिखा है कि धारा-370 हटाने के बाद भी घाटी का माहौल शांत नहीं हुआ और हजारों कश्मीरी पंडितों की घर वापसी का वचन सरकार पूरा नहीं कर पाई तो कश्मीरी पंडितों को फिर से डर लगता है कि घाटी के आतंकी उन्हें सुख से जीने नहीं देंगे। इसलिए आतंकियों के पीछे पेगासस स्पाय यंत्रणा लगाकर पंडितों के जान की रक्षा करनी चाहिए। कश्मीर की शांति ये ऊपरा-ऊपरी है और आतंकी संगठन मौका मिलते ही सिर ऊपर उठाकर लोगों को मारते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.