Website Media & News Channel

पुलिस के सामने चली लाठी महिला प्रधान समेत दस गिरफ्तार

0

पवन उपाध्याय / मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के सबेसर गांव में जमीनी विवाद में बुधवार को अपरान दो बजे जमकर चले लाठी डंडे प्रधान समेत 10 घायल। दोनों पक्षों से पुलिस द्वारा 5 -5 लोगों को हिरासत में लेकर भेजा गया जेल। मौके पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी रही और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलते रहे और लोग चिल्लाते रह गए घायल होते रहें ।पुलिस मूकदर्शक बन मात्र देखती रही और वहां से फरार हो गई। थाना क्षेत्र के सबेसर गांव में जमीन विवाद को लेकर प्रधान अनीता यादव और गांव के ही रघुवीर यादव के बीच सड़क किनारे जमीन के कब्जे को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही थी। दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट हुआ था जिसमें दोनों पक्षों से 7 लोगों को पुलिस द्वारा चालान किया गया था। कछवा क्षेत्र में जैसे  पुलिस का डर, खत्म होता दिख रहा है। अपराधियों ने पुलिस के सामने जी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर ताबड़तोड़ लाठियां आधा चलाने लगे जबकि पुलिस फोर्स वहां मौजूद और हूटर बजाकर लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे जब लोग नहीं माने तो हूटर बजाते हुए मारपीट के स्थान से भाग निकले। थाने की सेकेंड पुलिस वाहन मौके पर पहुंची पर दबंगई इस कदर था कि पुलिस के सामने ही जमकर मारपीट किए।जानकारी पर मौके पर मयफोर्स पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने दोनो पक्षो से मारपीट कर रहे दस लोगो को पकड़कर थाने ले आए।गिरफ्तार लोगो में एक पक्ष से गांव की प्रधान अनीता यादव (48) पत्नी ननकू यादव के अलावा सुनीता (35) इन्द्रावती (55) श्याम यादव (25) मालीक यादव (40) वही दुसरे पक्ष से रघुवीर यादव (35) तूफानी यादव (38) अनीता यादव (30) सुनीता (28) रौबारी (40) को पुलिस ने हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया।वही एहतियातन गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया।थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान पक्ष अक्सर विवाद करता रहता है और गांव में शान्ति व्यवस्था भंग करते है।सभी के खिलाफ विधिक कार्यवाई किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.