Website Media & News Channel

बेलापुर की विधायक मंदा म्हात्रे ने निकाली सावरकर गौरव यात्रा

0

परमेश्वर सिंह @ नवी मुंबई, बेलापुर की विधायक मंदा म्हात्रे ने सीबीडी बेलापुर से पाम बीच मार्ग पर स्थित किल्ले गाँव से होते हुए वाशी स्थित शिवाजी चौक तक सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया गया था। मंदा म्हात्रे द्वारा आयोजित की गई इस गौरव यात्रा में शिवसेना के उपनेता विजय नाहटा भी मौजूद रहे। बेलापुर विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा शिवसेना भाजपा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी। आयोजित इस गौरव यात्रा में बेलापुर की विधायक मंदा म्हात्रे ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना की इसके साथ ही शिवसेना उपनेता विजय नाहटा ने भी राहुल गांधी के बयान की आलोचना की। इस गौरव यात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। नवी मुंबई में सियासत दिलचस्पी रखने वाले लोगों की नजर होने वाली रैलियों पर दिखी। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ मिलकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ‘सावरकर गौरव यात्रा’ निकाली है। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी और पूर्व सांसद राहुल गांधी लगातार वीर सावरकर पर हमला करते रहते हैं। उन्होंने हाल ही सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद कहा था कि वह गांधी हैं सावरकर नहीं कि माफी मांग लें। उनके इस बयान का बीजेपी या उसकी विचारधारा से संबंध रखने वाले लोगों ने जमकर विरोध किया था। भाजपा आमदार गणेश नायक की ‘सावरकर गौरव यात्रा’ एरोली से चलकर वाशी शिवाजी चौक तक व बेलापुर विधायक मंदा मात्रे की रैली बेलापुर किल्ले गाँव से पाम्पवीच होकर वाशी छत्रपति शिवाजी महाराज तक रहा। वीर सावरकर के सम्मान में और कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उनके खिलाफ किए जा रहे हमलों के विरोध में बीजेपी और शिवसेना मिलकर यह मार्च निकाली है। यह यात्रा नवी मुंबई शहर के दो विधानसभा ऐरोली और बेलापुर सीट को कवर करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.