Website Media & News Channel

गायक व समाजसेवी बालकृष्णा शेट्टी का निधन

0

NMT News / नवी मुंबई : सुप्रसिद्ध गायक व समाजसेवी बालकृष्ण शेट्टी( कृष्णा अन्ना) का रविवार को सीने में बीमारी के कारण अस्पताल में निधन हो गया। वे ७१ वर्ष के थे। अपने पीछे श्री शेट्टी पत्नी, पुत्र, पुत्री व पोता सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्वर्गीय श्री शेट्टी का अंतिम संस्कार तुर्भे की शमशान भूमि में किया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश शेट्टी, नगरसेवक मनोहर मढवी, राजू शिंदे, अनिल कौशिक के अलावा कई पत्रकार, संगीत प्रेमी व उनके परिवारजन मौजूद थे। सन् १९८४ में उन्होंने नई मुंबई में अपने कैरियर की शुरुआत एक बार में ऑर्केस्ट्रा शुरू करके की। इसके बाद श्री शेट्टी ने “अभिषेक मेलोडीज” नामक ऑर्केस्ट्रा के मार्फत कई दिग्गज कलाकारों के साथ-साथ उभरते हुए कलाकारों को लेकर कई शोज किए। इस बार दरम्यान श्री शेट्टी ने कई प्राइवेट एलबम भी बनाएं जिसे लोगों द्वारा काफी सराहा गया। उन्होंने मशहूर नाटककार व निर्देशक नारायण भट्टाचार्य के साथ एक फिल्म की भी शुरुआत की थी, जो किसी कारणवश अधूरी रह गई। पूरी तरह संगीत को समर्पित तथा गायक मुकेश को अपना आइडियल मानने वाले श्री शेट्टी कई भाषाओं में फिल्मी, देशभक्ति व लोकगीत गाते रहे। खासकर मराठी भाषा में उनकी काफी अच्छी पकड़ थी। श्री शेट्टी के अकस्मात निधन पर कई गायकों, संगीत प्रेमियों व उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर है। उन्होंने श्री शेट्टी के परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.