Website Media & News Channel

गणेश उत्सव में गंभीर परिवार की मनमोहक झांकी की प्रस्तुति

0

NMT News, नवी मुंबई: हर साल की तरह इस बार भी कोपरखैरणे स्थित सुप्रसिद्ध लेखक व कवि जगदीश गंभीर परिवार द्वारा जगन्नाथ यात्रा के रथ पर गणेश मूर्ति को विराजमान किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले ४५ सालों से यह परिवार अनवरत १० दिनों के गणेश उत्सव का आयोजन करता आ रहा है। जिसमें हर बार आध्यात्मिक, सामाजिक, देश प्रेम व राष्ट्रीय एकात्मता की पृष्ठभूमि पर समाज को संदेश देने के लिए एक नई कलाकृति का निर्माण करता है। परिवार द्वारा बनाई गई इस बार की झांकी भी सभी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.