Website Media & News Channel

घर से बेघर हुए मजदूर ने पत्नी संग पुलिस उपयुक्त कार्यालय पहुंच लगाई मदद की गुहार

0

NMT News/ कानपुर: कानपुर नगर के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के गडरियन पुरवा निवासी शिव गोपाल पाल धर्मेंद्र  ने डीसीपी साउथ कार्यालय में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह दैनिक मजदूर है तथा पत्नी और अबोध बच्चे के संग जैसे तैसे जीवनयापन कर रहे हैं। उनका पैतृक घर 24 गड़रियन पूर्वा में है बड़े भाई शिवनारायण पाल के द्वारा उन्हें जबरन पैतृक घर ने निकाल दिया गया आज वह दर दर परिवार के संग भटक रहे हैं। मजदूर धर्मेंद्र ने बताया कि उसका भाई उसी के प्लॉट पर अन्य साथियों के संग जुआ खेलवाता था। जिसका विरोध करना उसे भारी पड़ गया। धर्मेन्द्र की पत्नी ने नम आंखों से आलाधिकारियों से अपील करते हुए बताया कि उसके जेठ अपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं जिसके कारण उन्हें उन्हीं का हक नहीं मिल पा रहा है। उक्त प्रकरण की प्रार्थना पत्र उसने स्थानीय पुलिस को दी किंतु कोई कार्यवाही न होने के कारण वह आज डीसीपी साउथ कार्यालय पर आए है। धर्मेन्द्र ने आलाधिकारियों से उन्हें उनका हक दिलाए जाने की गुहार लगाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.