Website Media & News Channel

आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आह्वान पर मथुरा में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा आज; विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारी होंगे शामिल

0

परमेश्वर सिंह | मथुरा: सनातन कार्यक्रम के तहत आयोजित सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में भाग लेने के लिए विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सभी पदाधिकारी आज दोपहर 2 बजे मथुरा जनपद के छाता क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर पीठाधीश्वर) के आह्वान पर आयोजित की जा रही है। परिषद द्वारा जारी आधिकारिक सूचना में बताया गया है कि यात्रा में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। पदयात्रा का उद्देश्य सनातन परंपरा, सांस्कृतिक एकता और समाज में सामंजस्य को सुदृढ़ करना बताया जा रहा है। सूचना पर हस्ताक्षर करने वाले बिश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय, जो रेल मंत्रालय, भारत सरकार में सदस्य भी हैं, ने सभी पदाधिकारियों से समय पर प्रस्थान स्थल पर पहुँचकर अनुशासन के साथ यात्रा में शामिल होने की अपील की है। स्थानीय प्रशासन ने यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाएँ मजबूत करने के निर्देश जारी किए हैं। छाता क्षेत्र में मार्गों की निगरानी, भीड़-प्रबंधन तथा यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, धार्मिक एकता और भारतीय संस्कृति के मूल्यों को बढ़ावा देना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.