Website Media & News Channel

प्रसारित सभी भ्रामक जानकारी पर आधिकारिक सिंह का स्पष्टीकरण

0

सीतू सिंह | नवी मुंबई : हाल ही में पालिका प्रशासन को दी गई एक बाइट के दौरान जोया खान ने NMT News मीडिया के संस्थापक परमेश्वर सिंह के बारे में कुछ भ्रामक और तथ्यहीन दावे प्रसारित किए गए। बाइट में यह कहा गया कि सिंह “बोगस पत्रकार” हैं और उनके पास किसी प्रकार की आईडी या प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं है। इस संदर्भ में अब परमेश्वर सिंह की ओर से आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी किया गया है। सिंह ने बताया कि पालिका प्रशासन को दी गई बाइट में उनके बारे में गलत और अपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई, जिससे उनके पेशेवर कार्य और विश्वसनीयता पर अनावश्यक प्रश्नचिह्न लगाने का प्रयास प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि वे कई वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं और उनके पास वैध पहचान दस्तावेज और पत्रकारिता से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हैं। “मेरे सभी पहचान दस्तावेज अधिकृत संस्थाओं द्वारा सत्यापित किए जा सकते हैं। बिशेष आवश्यकता पड़ने पर मैं स्वयं सभी प्रमाण प्रस्तुत करने के लिए तैयार हूँ,” सिंह ने स्पष्ट कहाँ कि पालिका प्रशासन या किसी भी सार्वजनिक मंच पर बिना तथ्य-जांच के जानकारी प्रस्तुत करना भ्रामक धारणा उत्पन्न करता है, जिससे न केवल व्यक्ति की पेशेवर छवि प्रभावित होती है, बल्कि जनसंचार माध्यमों में भ्रम की स्थिति भी पैदा होती है। परमेश्वर सिंह ने प्रशासन और मीडिया संस्थानों से अपील की कि किसी भी पत्रकार या मीडिया प्रतिनिधि के संबंध में टिप्पणी करने से पूर्व विश्वसनीय स्रोतों से सत्यापन अवश्य किया जाए, ताकि गलतफहमियों और अपूर्ण सूचनाओं के प्रसार को रोका जा सके। एनएमटी न्यूज़ डिजिटल मीडिया के संस्थापक सिंह ने यह भी कहा कि वे आगे भी जनहित मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए निष्पक्ष और तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.