Website Media & News Channel

मुंबई पुणे एक्सप्रेस हादसे में 5 लोगों की मौत ।

0

परमेश्वर सिंह /  मुंबई,पुणे एक्सप्रेसवे में गाड़ियों के आपस में टकराने से 5 लोगों की मौत हो गई है मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर कंटेनर ने चार फोर व्हीलर वाहन को कुचल दिया है। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई हैं। और 6 लोग बुरी तरह से घायल हैं। लोगों का कहना है कि पुणे से मुंबई जा रहे एक कंटेनर ने फुटमाल से करीब 36 किलोमीटर आस पास के करीब गाड़ियों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हुई है। और 6 लोग बुरी तरह घायल है यह हादसा सोमवार की रात 12:55 पर हुआ हादसा उस वक्त हुआ जब खपोली फुटमाल के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक साथ 4 वाहनों को रौंदा जिसमें एक क्रेटा,इनोवा,टेंपो, और एक ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में नवी मुंबई महानगरपालिका के पशुवैद्यकीय अधिकारी डॉ0 वैभव झुंझारे सहित उनके फैमिली में 4 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। जिसमें उनके 5 साल की बेटी मां और पत्नी का भी समावेश है वह सोलापुर से नवी मुंबई आ रहे थे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में डॉक्टर वैभव झुंझरे, उम्र 41 उषा झुंझुरे, उम्र 63 वैशाली झुंझुरे,38 श्रेया झुंझारे, उम्र 5 और मंजू नाहर, उम्र 58 इन 5 की मौके पर मौत हुई है। और 6 लोग बुरी तरह घायल है घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया इस दुर्घटना के बारे में पता चलते हैं खपोली पुलिस राज्य मार्ग पुलिस और सामाजिक संगठनों के लोग व आरबीआई के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को मदद की और तुरंत यातायात शुरू करवाई गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.