Website Media & News Channel

विवेक के धुआधार बॉलिंग पर बनारस की टीम धराशाही।

0

पवन उपाध्याय / मिर्ज़ापुर,कछवा आदर्श नगर पंचायत स्थित गांधी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट युग तुलसी पं रामकिंकर उपाध्यय मेमोलियल चैलेंज कप 2021 के अंतिम दिन फाईनल मैच खेला गया। आज के मैच के उद्घाटन पूर्व चीफ इंजीनियर अरुन सिंह वह कछवां मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे ने किया। फाइनल मैच आर्यन इलेक्ट्रॉनिक और काशी स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी के बीच खेला गया । जिसमें आर एन इलेक्ट्रॉनिक टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय किया । यह मैच 100 गेंद का खेला गया । जिसमें ओपनिंग करने उतरे बृजेश और बाबू ने पहले ओपनिंग करते हुए बृजेश ने 16 बॉल पर 2 छक्के और चार चौके की मदद से 35 रन बना कर चंदन के गेद पर कैच आउट हो गए। बाबू भी चंदन के गेद पर जीरो रन पर आउट हो गया। इंदल 5 गेंद में 6 रन , रवि पाल ने  9 गेंद पर 19 रन, राघवेंद्र ने 4 गेंद में 7 रन बनाकर स्कोर को 111 पर पहुंचा कर आल आउट हो गए । कॉलिंग कर रहे थे चंदन ने चार ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट झटके पीके ने 3 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट को लाभ दिया वही काफी स्पोर्टिंग क्लब वाराणसी की तरफ से उपलब्ध करने उतरे विकास और चंदन ने 5 रन का ही साझेदारी में विकास अविनाश की गेंद पर  क्लीन बोल्ड हो गए चंदन ने 18 गेंद पर 2 छक्के एक चौके की मदद से 24 रन बनाए रवि ने 2 छक्के की मदद से 18 रन लालू ने 4 गेंद पर तीन चौके एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए 90 रन पर ऑल आउट हो गए जिसमें विवेक की शानदार गेंदबाजी पर 3 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट झटके वहीं प्रमोद ने 3 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट चटका कर मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच मैन ऑफ द सीरीज रवी पाल बने। इस दौरान  अंपायर सुजीत सिंह और वैभव सिंह रहे स्कोरर अंकित सिंह स्पीकर त्रिपुरारी सिंह इस दौरान भोले सिंह सनी सिंह विशाल राय अमरेंद्र सिंह अविनाश सिंह,मनोज पांडेय, मनोज सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.