Website Media & News Channel

कछवा के लोग हुए आग बबूला नगर वासियों ने मिल कर किया नगर कार्यालय का गेट बंद।

0

पवन उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर,कछवां आदर्श नगर पंचायत के कार्यालय पर मंगलवार को शंकरपुर वार्ड निवासीयों ने कार्यालय का गेट बंद कर धरना पर बैठ गए। वही पीड़ितों का कहना है कि नगर पंचायत के शंकरपुर वार्ड में नाली के निर्माण के लिए पिछले करीब 2 महीने से नाली को तोड़ दिया गया है। जिससे पैदल भी चलना दुसवार हैं और नाली को तोड़कर वैसे ही छोड़ दिया गया है और कार्य को रोक दिया गया है। प्रदीप कुमार सिंह के घर के पीछे 200 मीटर लंबी नाली को नगर पंचायत द्वारा 9 लाख रुपये का टेंडर नीकाल कर अपने यहा के ठेकेदारों को देकर बनवाया जा रहा था जिस पर ठेकेदार 100 मीटर नाली को तोड़कर छोड़ दिया। 2 माह बीतने के बाद भी कार्य नहीं किया गयाा तो वहां जिसपर नगर वासीयों ने   सुबह 10:00 बजे नगर कार्यालय पहुंचकर नगर में प्रवेश डेट कोो बंद करके कार्यालय में कििसी को भी अंदर नहीं जाने दे रहे थे अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह जब पहुंचे तो उनका भी रास्ता रोककर अंदर नहीं जाने दे रहे थे। पीड़ित प्रदीप सिंह कृष्ण कुमार, मनोज उमर, अभिषेक विश्वकर्मा ने बताया कि हम सभी आसपास रहने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नाली में भरे गंदगी से हो रहेें दुर्गंध से लोगों में संक्रमण फैलने का डर है। अगल बगल से गुजर रहे बच्चे और महिलाएं अचानक नाली में गिर जा रहे हैं। और दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह नगर चेयरमैन पंधारी कुमार यादव को साथ में लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोग पौधे के नाली के स्थान पर पहुंचे चेयरमैन ने तत्काल कार्रवाई संस्था को नोटिस जारी करते हुए 1 सप्ताह के अंदर लाली को दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया। वही नगर पंचायत अध्यक्ष पनधारी कुमार यादव ने कहा कि जल्द ही कार्य को जांच कराकर ठेकेदार के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी ।अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सिंह ने बताया कि यदि 1 हफ्ते के अंदर काम नहीं हुआ तो ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया जाएग। और उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा ।जिसके पश्चात धरना समाप्त किया गया। इस दौरान प्रदीप सिंह, कृष्ण कुमार, मनोज उमर, अभिषेक विश्वकर्मा, श्रवण कुमार, मंगरु, बाला सेठ आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.