Website Media & News Channel

जिला परिषद गोदाम के जगह पर जल्द ही होगा अस्पताल का निर्माण. नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी।

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई तुर्भे औधोगिक क्षेत्र में स्थित नवी मुंबई का सबसे बड़ा झोपड़पट्टी तुर्भे का नाम धारावी के बाद आता है। ऐसे में यहां महिलाओं को डिलीवरी के लिए करीब 10 से 15 किलोमीटर दूर नेरुल में स्थित हॉस्पिटल मीनाताई ठाकरे में जाना पड़ता है। ऐसे में महिला हो या पुरुष दोनों को हॉस्पिटल को लेकर के कई समस्याओ का सामना करना पड़ता है। इसके लिए तुर्भे में अस्पताल का निर्माण करने की मांग पिछले कई वर्षो से की जा रही हैं। परंतु यह मांग अब पूरा होने के कगार पर है। इसके लिए मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर तुर्भे में स्थित जिला परिषद गोदाम पर अस्पताल की नव निर्माण करने की मांग की गई है। नवी मुंबई का तुर्भे झोपड़पट्टी क्षेत्र में तुर्भे स्टोर,हनुमान नगर ,इंदिरा नगर,आंबेडकर नगर आदि सभी झोपड़पट्टी का समावेश है। इन परिसरों में एक लाख से अधिक नागरिक रहते हैं। इसके बावजूद तुर्भे में महिलाओं के लिए कोई  डिलवरी अस्पताल का सुविधा नहीं है। जिसके कारण महिलाओं को रिक्शा में डालकर नेरुल स्थित मीणाताई ठाकरे अस्पताल में डिलीवरी के लिए लेजाना पड़ता है। इसी दौरान कई बार रिक्शे में ही महिलाओं का डिलीवरी हो जाता था इन सब समस्याओं को देखते हुए स्थानीय नागरिकों द्वारा पिछले कई वर्षो से अस्पताल शुरू करने की मांग की जा रही है। अब नागरिकों की समस्याओ को देखते हुए स्थानीय नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी द्वारा पिछले कई वर्षो से तुर्भे स्थित जिला परिषद् गोदाम को मनपा के पास ट्रांसफर करने की मांग जिला अधिकारी और पालकमंत्री से किया गया है। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए ठाणे जिला के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे और सांसद राजन विचारे ने जिला अधिकारी से इस संदर्भ में जल्द निर्णय लेने का आदेश दिया है। जिसके बाद से अब जिला परिषद गोदाम को मनपा के पास ट्रांसफर करने का कार्य रफ़्तार पकड़ लिया है। इस को लेकर बुधवार को नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी,शिवसेना युवा नेता महेश कुलकर्णी, दिलीप जगताप आदि लोगो ने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात कर जिला परिषद गोदाम ट्रांसफर होने के बारे में बताते हुए कहा कि कई सालों से बंद जिला परिषद गोदाम की जगह पर अस्पताल का निर्माण करने की मांग कि। स्थानीक नगरसेवक सुरेश कुलकर्णी ने लोगों से बताया कि इस गोदाम को मनपा के पास ट्रांसफर करने का कार्य आखरी चरण में है। और ट्रांसफर होते ही यहां पर अस्पताल का निर्माण कार्य करने की मांग आज आयुक्त से किए है। जिसके कारण यहां के नागरिको को होने वाली समस्याओ को जल्द से जल्द दूर किया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.