Website Media & News Channel

बढ़ती तेल की महंगाई को लेकर कांग्रेस ने खोला सरकार के खिलाफ धड़क मोर्चा सड़कों पर उतरे लोग, जताया रोष।

0

राहुल शर्मा/ हरियाणा,कुरुक्षेत्र में आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर बढ़ती महंगाई और तेल की कीमतों को लेकर सरकार को घेरा और इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोगो ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने कहा की हरियाणा प्रदेश सरकार ने बेरोज़गारी, महंगाई, भ्रष्टाचार बढ़ाने की नीति पर चल रही है।  उन्होंने कहा कि SDO भर्ती से साबित हो गया कि नौकरी में हरियाणा के लोगो को 75% आरक्षण को लेकर सरकार का दावा या महज जुमला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राइवेट नोकरी तो दूर की हैं।सरकार खुद की भर्तियों में हरियाणा के युवाओं की बजाय अन्य राज्यों के 75% लोगों को नौकरी दे रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है,इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  महंगाई के खिलाफ अपना रोष जताते हुए सरकार को ज्ञापन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.