Website Media & News Channel

लापता चारों छात्राएं को 30 घण्टे के अन्दर उत्तराखंड से पुलिस सकुशल लाई।

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश,खीरी में आज दिनांक 22 को कोतवाली थाना सदर में चार छात्राओं के घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन स्कूल नहीं पहुंची बिच से ही लापता हो गई और लापता हुए संबंधित छात्राओं का पुलिस स्टेशन में मु0अ0सं0 170/21 धारा 363 भादवि0 पंजीकृत किया गया था। छात्राओं की सकुशल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया जिसमें अलग-अलग टीमों के प्रभारी के रूप में क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, चौकी प्रभारी मिश्राना, चौकी प्रभारी जेल गेट, उ0नि0 अरविन्द शुक्ला, स्वाट टीम से उ0नि0 अनिल कुमार सिंह व उ0नि0 शिवकुमार, सर्विलांस प्रभारी का0 शराफत, जिनके द्वारा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन, मोबाइल फोन सर्विलांस और लाभप्रद सूचना संकलन (Human intelligence) के द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए सभी छात्राओं को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जनपद के मुनि की रेती थाना क्षेत्र से आज दिनांक 24 को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस कार्य में उत्तराखंड पुलिस द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया जिसके लिए पुलिस अधीक्षक, टिहरी गढ़वाल और उनकी टीम का पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा आभार प्रकट किया गया है। जनपद खीरी की पुलिस टीम टिहरी गढ़वाल से शीघ्र ही सभी छात्राओं को लेकर वापस जनपद लौट गई। खीरी पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपरोक्त टीमों को इस सराहनीय कार्य के लिए 25,000 रू0 नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.