Website Media & News Channel

नवी मुंबई में फ्लिपकार्ट वारदातों का खुलासा पुलिस के हिरासत में फ्लिपकार्ट मास्टरमाइंड।

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई कोपरखैरने में फ्लिपकार्ट में काम कर रहे टीमलीडर जिनका नाम प्रदीप कुमार उपाध्याय हैं उनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि फ्लिपकार्ट को कुछ लोगों के द्वारा पैकिंग खोलकर सामान निकालने का मामला सामने आया है। कोपरखैरने पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमे मुख्य आरोपी वाजिद शकील मोमिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाजिद फ्लिपकार्ट में एक टीम लीडर के रूप में काम करता था। वह फर्जी ग्राहक के पते पर कंपनी से पार्सल मंगवाता था। लेकिन डिलीवरी बॉय ग्राहक के पता पर पार्सल लेकर नहीं जाता था। वाजिद सभी पार्सल को अपने घर वापस ले आता और उसके बाद, फ्लिपकार्ट के द्वारा जो पैकिंग पार्सल होकर आता था। उसमें से वस्तुओं को बाहर निकाल लेता और बॉक्स में साबुन,प्याज,आलू जैसे अन्य सामान रख कर के बॉक्स को फिर से पैक करके वापस भेज देता था। वाजिद के घर पर छापा मारा। तो उनके घर पर एक सैमसंग का मोबाइल फोन और 11 ऐप्पल का आईफोन पाया गया। जब सभी  मोबाइल के बिल के बारे में पूछा गया, तो अस्पष्ट जवाब दिया कि हम लोग इस तरह का काम को अंजाम देते थे। पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई कि शकील मोमिन अपने 2 साथियों संगपाल मोर और जयंत उगल के साथ अपराध में शामिल था। इन तीनों को कोपरखैरेन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। और उन तीनों आरोपियों के पास से 8 लाख 24 हजार रुपये का सामान जब्त किया गया। और न्यायालय के हिरासत में भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.