Website Media & News Channel

BS.4 की कारे चेसिस बदलकर बेचने बाले गिरोह का पर्दाफाश, नवी मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार …

0

परमेश्वर सिंह/ थाणे नवी मुंबई सेंट्रल क्राइम ब्रांच पुलिस ने भारत सरकार की तरफ से -प्रतिबंधित मारुति कंपनी की BS,4 सिरिज की गाड़ियों को बंद कर दिया था। लेकिन ब्रीजा, सेलिरियो, वेगनार, एको,बलेनो,एस क्रॉस,कारों  को स्क्रैप के रूप में खरीदने,के बाद उन गाड़ियों में पुरानी स्क्रेप की हुई गाड़ियों के चेसिस नंबर को बदल कर के BS,4 में लगाकर फर्जी कागजात बनाकर ग्राहको को ये गाड़िया बेची जाती थी। ग्राहकों को bs4 की गाड़ी कम कीमत में बेची जाती थी और बताया जाता था कि वरसात के वाढ में सारी कारे भीग गई थी। जिसके कारण ये गाड़ियों को सस्ते में देकर जल्द से जल्द खत्म करना है। ग्राहको को लुभा फुसलाा कर सभी राज्यों में आधे दामो में बेचने बाले गिरोह के 9 आरोपियों को नवी मुंबई के क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया है।नवी मुंबई पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए हुए व्यक्तिि का नाम,तमिल शाबान रफीक कुरेशी,मनोहर प्रसाद जाधव,आनम असलम सिद्दिकी,वसीम मोहम्मद उमर शेख, गौरव सुभाष चंद्र देंबला, प्रशांत एस नरसैया,राशिद खान, चन्द्रशेखर ज्ञानदेव गाडेकर, इमरान यूसुफ चोपड़ा, नाम बताया बताया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों से कुल 151 कार जप्त की है जिसकी कीमत कुल 7 करोड़ 15 लाख रुपये बताई जा रही। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुकदमा संख्या ६८/२०२१ भा द वी कलम ४२०, ४६५, ४६७, ४६८, ४७१,३४ के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.