Website Media & News Channel

किराये पर गाड़ी लगाने के बहाने फर्जी कागजात बनाकर गाड़ी बेच रहे गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

सनी पांडेय, Nmt News/ पनवेल,नवी मुंबई में किराये पर गाड़ी लगाने के के नाम पर गाड़ी का फर्जी कागजात बनाकर बिक्री करने के बहाने से धोखाधड़ी करने वाले तीन फरार गिरोह का पर्दाफाश पनवेल पुलिस ने किया है। इस गिरोह के तीन लोगो को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर 10 गाड़ी पुलिस ने जप्त किया है। और इस मामले में एक आरोपी ने तो आत्महत्या करने की कोसिस कि,आगे की जांच पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पनवेल ग्रामीण पुलिस स्टेशन में ज्ञानेश्वर कचरू पेढेकर ने शिकायत की थी कि हमारी ईर्टिगा  कार MH 43 AN 4397 अगस्त 2020 को राजशेखर चिक्केगौडा के द्वारा सुरज नारायण पाटील व करण उर्फ जगदिश चुनीलाल चौधरी को हर महीन 18 हजार रुपये के अनुसार पी सिस्टम कंपनी में किराए पर लगाने के लिए अग्रीमेंट नोटरी कर गाड़ी के पूर्ण कागजात के साथ दिया था। सुरुआत में उन्हें एक दो महीना किराया ठीक दिया लेकिन उसके बाद न तो गाड़ी दे रहे है। और न ही किराया। इसके अलावा उनके साथ अन्य 7 गवाहों के गाड़ी भी इन लोगो ने लिया था। जब उनसे संपर्क नही हुआ तो जाकर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाये और आगे की जांच के लिए सपुनि विजय खेडकर को सौंपा गया। इसी तरह अन्य लोगो के साथ धोखाधड़ी होने के कारण इस मामले का जांच करने के लिए परिमंडल 2 के पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटिल ने स्वतंत्र जांच टीम को नियुक्त कर आगे की जांच करने के लिए महत्वपूर्ण सूचना दी । इसके बाद फरार आरोपियों का पता लगाने के लिए इस टीम के सपुनि विजय खेडकर, आकाश पवार और क्राइम ब्रांच कि टीम के अधिकारी और कर्मचारीयो ने सुरुआत किया एक आरोपी के घर गए जंहा उन्हें पता लगा कि उसके एक आरोपी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिसके बाद दूसरा आरोपी कौन हैँ इसका कोई सुराग नही मिल पा रहा था।  उसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर पुने के वडगांव धायरी से एक को और कोपर खैरने से पुणे रह रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अन्य साथियों की सहायता से फर्जी कागजात बनाकर गाड़ियों का बिक्री किया करते थे। इसके बाद आरोपियों के द्वारा पुलिस को बताये हुए ठिकानों पर जाकर 41 लाख 68 हजार रुपये की कीमत का 10 गाड़ी व कुछ मोबाइल जप्त किया है। अन्य फरार आरोपियों का पुलिस पता लगा रही है। इन दोनों आरोपियों पर डी.बी. मार्ग पुलिस स्टेशन में एक कंप्यूटर ब्यवसायिक के साथ कंप्यूटर के समान में एक करोड़ आठ लाख 11 हजार रुपये का धोखाधड़ी किये जाने का मामला भी दर्ज है। जिनका तलास पुलिस कर रही थी। इन सभी आरोपियों का सूचना डी.बी.मार्ग पुलिस को फिलहाल दे दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.