Website Media & News Channel

कंपनी और कॉरपोरेटर की मिली भगत से यादव नगर में अवैध तरीके से लगाया गया मोबाईल टावर।

0

परमेश्वर सिंह / थाने नवी मुम्बई के यादव नगर वार्ड संख्या 6में अवैध रूप से मोबाइल टावर लगाया गया हैँ। खास बात यह है कि ये टावर घनी बस्तियों में लगाये जा रहे हैं। और इन टावरों से होने वाले रेडिएशन से अनेक प्रकार कि बीमारियाँ एवम स्वस्थ्य संबंधी समस्याएं क़ि काफ़ी तकलीफे हो सकती हैं। जबकि सरकार कि गाइडलाइन के अनुसार किसी घनी बस्ती में मोबाइल टावर नही लगाया जा सकता हैं। लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी एवम लोकल माफियायो के मिलीभगत से जोरों से चल रहा हैं काला खेल। स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भी पाँच टावर लगे हुये हैं। और ये टावर एमआईडीसी कि जमीन पर लग रहे हैं। जब इस विषय पर एमआईडीसी के अधिकारी कैलाश पाटेकर से पूछा गया तो उन्होने इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाई करके अवैध टावरों को निकलवाने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों नें क्षेत्रीय नेताओं पर भी आरोप लगाया कि चुनाव के समय तो वोट मांगने के लिये दरवाजे-दरवाजे पहुचते हैं। इस समय कोई नही दिख रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.